सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो द्वारा आयोजित की गयी जन आंदोलन दिवाली

  त्योहारों के इस समय में एवं कोरोना काल में समुदाय को सुरक्षित और स्वस्थ्य त्योहारों का सन्देश देते हुए सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते द्वारा माननीय प्रधान मंत्री द्वारा निर्देशित चलिए जा रही है मुहीम "जन आंदोलन "की जिसमे समुदाय को त्योहारों में कोविद से बचाव वाली दिवाली मानाने की जागरूकता फैलाई जा रही है 

हेल्दीफाई सोलूशन्स की निदेशिका डाक्टर शीनू संजीव ने बताया की इस बार के त्योहारों में बहार के खाने से परहेज़ करें ,जितना घर में रह सकें उतना ही बेहतर,तला भुना न ही खाएं तो बेहतर ,पटाखे न फोड़ें इनसे प्रदुषण भी फैलता है और सांस लेने में भी दिक्कत होती है जो की कोरोना का ही लक्षण हैं ,उन्होंने बताया की इस बार के त्यौहार स्वस्थ और कोरोना से सुरक्षित त्यौहार मनाए ,



सलाम नमस्ते द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं के माध्यम से समुदाय के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया जिसमे नए रोचक और अलग तरीके बताये गए इस बार के त्योहारों को मानाने की ,घर का खाना ,घर में मिठाई बनाना ,एको फ्रेंडली साज सजावट ,कलात्मक साज सजावट ,मिटटी के दीयों को सजाना ,पुरानी व्यर्थ की चीज़ों को रिसाइकल करना ,डिजिटल उपहार देना ,पुराने कपड़ों से मास्क बनाना आदि नए ग्रीन दिवाली के आईडिया समुदाय ने साँझा किये गए ,सान्वी बरनवाल ,चरण कौर ,रिया खंडेलवाल,देवरत सेठ ,देविका ,तविषि तलवार ,प्रीतिका भट ,तीजील कौर बेदी इन सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में अपने अपने रोचक सुझाव रेडियो के साथ बांटें ,

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छाबरिया ने बताया की हमारे रेडियो द्वारा लगातार समुदाय में इस बार की दिवाली को इस एम् इस यानी की

इस से सनाटाइजिंग एम् से मास्क और इस से सोशियल डिस्टेंसिंग वाली दिवाली मनाने का सन्देश  दिया जा रहा है ताकि जन जन इन त्योहारों में सावधान रहना पड़ेगा की त्योहारों का समय आ गया है मगर कोरोना का समय नहीं गया है , इस बार के त्योहारों को स्वस्थ और कोरोना सुरक्षित को हम सभी मिलकर मनाएं यही जन आंदोलन का ध्येय है



Popular posts from this blog

Dr. Dt. Sheenu Sanjeev brings "Prakriti"

E-Education is the call for tomorrow : "Dhwanishaala" RADIO Series in association with NCERT

Quality speaks Happiness !